Sunrisers Hyderabad players on Thursday wore black armbands in the ongoing IPL match against Kings XI Punjab at Dubai International Stadium here. SRH players wore the black armbands in memory of Najeeb Tarakai the Afghanistan top-order right-handed batsman who passed away at the age of 29 after succumbing to injuries sustained in a road accident.
आईपीएल में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 22वां मैच दुबई के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदरबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से मात दी. हैदराबाद की जीत में बेयरस्टो और वार्नर ने बल्ले से अहम रोल पेश किया.
#SRHTeam #IPL2020 #NajeebTarakai